अश्वारोही सैन्य बल के 100वें वर्ष पर CM नीतीश ने किया शताब्दी समारोह का आगाज

punjabkesari.in Thursday, Nov 21, 2019 - 04:34 PM (IST)

आराः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अश्वारोही सैन्य बल की स्थापना के 100 साल पूरा होने पर दो दिवसीय शताब्दी समारोह का आगाज किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने लौह अयस्क से बने एमएमपी का प्रतीक अश्व का अनावरण किया और साथ ही वृक्षारोपण भी किया।

स्थानीय एमएमपी ग्राउंड में आयोजित इस कार्यक्रम में सीएम नीतीश ने बिहार पुलिस प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। नीतीश ने अपने संबोधन में कहा कि यह गौरवशाली पल है जो अश्वारोही सैन्य बल के 100वें वर्ष के गवाह हम सब बन रहे हैं। इस मौके पर उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि पुलिस अधिकारियों की भी जिम्मेदारी बनती है कि वह आम जनता की सेवा तत्परता के साथ करें।

इसी बीच सीएम नीतीश ने सड़क दुर्घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि दुर्घटना होना दुख की बात है, लेकिन इसके बाद लोगों द्वारा सड़कों पर हंगामा करना अधिक दुख की बात है क्योंकि इससे लॉ एंड ऑडर की समस्या उतपन्न हो जाती है। संबोधन भाषण के बाद मुख्यमंत्री ने अश्वारोही सैन्य बल के स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक विजेताओं को सम्मानित किया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static