CM नीतीश और सिद्दीकी की मुलाकात से बढ़ी सियासी हलचल, BJP नेता ने पूछा ये सवाल

punjabkesari.in Monday, Jul 22, 2019 - 03:46 PM (IST)

दरभंगाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को राजद के कद्दावर नेता और विधायक अब्दुल बारी सिद्दीकी से मुलाकात की। वहीं उनकी इस मुलाकात के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।

दरअसल, बिहार में बाढ़ की स्थिति बेहद गंभीर हो गई है जिसके चलते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीतामढ़ी, दरभंगा और कटिहार जिले में बाढ़ राहत शिविर और सामुदायिक रसोईघर का निरीक्षण कर पीड़ितों के लिए किए जा रहे राहत कार्यों का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने अलीनगर में बाढ़ पीड़ितों से मिलकर उनका हाल जाना। इस दौरान मुख्यमंत्री ने विधायक अब्दुल बारी सिद्दीकी के घर रुपसपुर जाकर उनसे मुलाकात भी की।

नीतीश कुमार के रुपसपुर पहुंचने पर सिद्दीकी ने उनका स्वागत किया और मुख्यमंत्री ने भोजन भी किया। सिद्दीकी से मुलाकात के बाद वह कटिहार के लिए रवाना हो गए। वहीं दूसरी तरफ, नीतीश और सिद्दीकी की मुलाकात पर बीजेपी के विधान पार्षद टुन्ना ने सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि सीएम ने इस बारे में बीजेपी सांसद को सूचित तक करना मुनासिब क्यों नहीं समझा।
 

Deepika Rajput