CM नीतीश की लोगों से अपील- कोरोना से बचाव के लिए मास्क पहनें, सोशल डिस्टेंसिंग का करें पालन

punjabkesari.in Thursday, Jun 04, 2020 - 05:50 PM (IST)

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अनलॉक-1.0 में लोगों की बढ़ती गतिविधियों के मद्देनजर राज्य के लोगों से अपील की है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण का प्रसार रोकने के लिए मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।

नीतीश ने कहा कि कोरोना संक्रमण से डरने की नहीं बल्कि सजग और सचेत रहने की जरूरत है। हर स्तर पर बैठक कर कोरोना संक्रमण की स्थिति को लेकर पहले भी समीक्षा की गई है। गांव में रहने वाले सभी लोगों, जनप्रतिनिधियों में बड़ी जागरूकता है। उन्होंने कहा कि मास्क पहनना लोगों की रक्षा के लिए जरूरी है। बिहार में मास्क की कोई कमी नहीं है। बड़े पैमाने पर मास्क बनाए जा रहे हैं। जीविका की दीदियां एवं क्वारंटाइन केंद्रों में रह रहे लोग इसमें सहयोग कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी ग्राम पंचायतों में प्रत्येक परिवार को चार मास्क एवं साबुन निःशुल्क वितरित किया जा रहा है। शहर में भी रह रहे गरीबों एवं जरूरतमंद लोगों के बीच मास्क का निःशुल्क वितरण किया जाए।

Edited By

Ramanjot