CM नीतीश ने राज्य और देश के लोगों को दी होली की बधाई

punjabkesari.in Monday, Mar 09, 2020 - 10:53 AM (IST)

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य और देश के लोगों को रंगों का त्योहार होली की बधाई और शुभकामनाएं दी है।

नीतीश ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि होली का यह पवित्र त्योहार राज्यवासियों की जिंदगी में खुशियों का नया रंग लेकर आएगा। उन्होंने कहा कि यह पवित्र त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि इस पर्व की बड़ी विशेषता यह है कि बिना किसी भेदभाव के लोग एक-दूसरे के प्रति प्रेम-सछ्वाव का व्यवहार रखते हैं। लोग आपस में मिलकर खुशियां बांटते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि होली सामाजिक समरसता का भी प्रतीक है। उन्होंने राज्यवासियों से होली का त्योहार पारस्परिक प्रेम, आपसी भाईचारे एवं सामाजिक सछ्वाव के साथ मनाने की अपील की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static