JDU नेता की हत्या पर CM नीतीश ने परिजनों से बातकर व्यक्त किया शोक, कार्रवाई का दिलाया भरोसा

punjabkesari.in Saturday, Sep 15, 2018 - 06:52 PM (IST)

गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज में शुक्रवार की दोपहर अपराधियों ने जदयू नेता उपेंद्र सिंह को गोलियों का निशाना बनाया जिसके चलते उनकी मौत हो गई। इस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतक नेता के परिजनों से फोन पर बात की और जदयू नेता की हत्या पर गहरा शोक व्यक्त किया। इसके साथ ही सीएम नीतीश ने दोषियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया।

सीएम ने पीड़ित परिवार को राज्य सरकार की तरफ से हरसंभव सहायता देने का भी आश्वासन दिलाया है। इसके अतिरिक्त जदयू के राष्ट्रीय सचिव रामसेवक सिंह, जदयू के प्रदेश महासचिव सह मंजीत सिंह ने पीड़ित परिवार से मिलकर पार्टी की ओर मदद करने की भी बात कही। 

जदयू नेता की हत्या के मामले में संलिप्त अपराधियों के सात ठिकानों पर छापेमारी की गई लेकिन सभी आरोपित फरार हो चुके थे। उपेंद्र सिंह की हत्या के बाद उनके परिजनों की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। इलाके में फैले तनाव के माहौल को देखते हुए गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static