भागलपुर सड़क हादसे पर CM नीतीश ने जताया दुख, 4-4 लाख मुआवजा देने का किया ऐलान

punjabkesari.in Tuesday, May 19, 2020 - 06:27 PM (IST)

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भागलपुर सड़क हादसे में हुई नौ लोगों की मौत पर गहरा दुख जताया है। इसके साथ ही उन्होंने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख मुआवजा देने का ऐलान किया है।

नीतीश कुमार ने कहा कि यह काफी दुखद घटना है। उन्होंने मृतकों के परिवारों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है। इसके साथ ही उन्होंने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख अनुग्रह अनुदान जल्द देने का निर्देश दिया है। वहीं हादसे में घायल हुए लोगों के इलाज का भी निर्देश दिया गया है।

बता दें कि मंगलवाल सुबह ट्रक पर सवार प्रवासी मजदूर खगड़िया की ओर जा रहे थे। इसी बीच अंबो मोड़ के पास बस और ट्रक में टक्कर हो गई। इस घटना के बाद ट्रक पलट कर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी। इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramanjot

Recommended News

Related News

static