CM नीतीश ने अधिकारियों को दिए पांच टास्क, कहा- कुशल मजदूरों को जल्द दिलाएं रोजगार

punjabkesari.in Thursday, May 14, 2020 - 03:02 PM (IST)

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना महामारी की रोकथाम को लेकर किए जा रहे कार्यों की उच्चस्तरीय समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने पदाधिकारियों को कई निर्देश देने के साथ मुख्य रूप से पांच टास्क दिए।

नीतीश कुमार ने अधिकारियों से कहा कि कुशल प्रवासी मजदूरों को शीघ्र रोजगार दिलाएं। उन्होंने उद्योग विभाग को कहा कि इस चुनौती को अवसर के रूप में स्वीकार करें और प्रवासी मजदूरों के स्किल के आधार पर औद्योगिक इकाइयों में रोजगार उपलब्ध कराएं। सीएम ने कहा कि प्रवासी मजदूरों के स्किल का राज्य की अर्थव्यवस्था में सकारात्मक योगदान हो सकता है।

इसके साथ मुख्यमंत्री ने पदाधिकारियों को मुख्य रूप से पांच टास्क दिए। इनमें मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराना, गरीबों को राशनकार्ड व पेंशन देना और कोरोना जांच क्षमता बढ़ाना आदि शामिल हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना जांच की क्षमता कम-से-कम दस हजार तुरंत करें।

Edited By

Ramanjot