सुपौल में CM नीतीश ने 880 करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास

punjabkesari.in Thursday, May 24, 2018 - 10:19 AM (IST)

सुपौलः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को विश्वनाथ गुरामैता स्कूल परिसर पहुंचे, जहां उन्होने सभा को संबोधित किया। अपने संबोधन से पहले उन्होंने 880 करोड़ लागत की योजनाओं का शिलान्यास किया। जिसमें कोशी पूर्वी तटबंध के ऊंची करण और सिंचाई परियोजना शामिल है। मुख्यमंत्री ने रिमोट से योजनाओं का शिलान्यास किया।

जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश ने कहा कि हमने 2008 में वायदा किया था कि पहले से बेहतर कौशी बनाएंगे। इसी कड़ी में हमारा प्रयास सार्थक रहा। एक करोड़ की आबादी को इस योजना से लाभ मिलेगा। वहीं 10 लाख हेक्टेयर जमीन कृषि योग्य हो जाएगी।

अपने संबोधन में विधान पार्षद संजय झा ने कहा कि देश में नीतीश कुमार से ज्यादा ईमानदार मुख्यमंत्री कोई नहीं है। जम्मू -कश्मीर में उन्हें मुफ्ती अवार्ड से नवाजा जाना इस बात की पुष्टि करता है। वहीं ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव ने युवाओं से इस विकास को संभाल कर रखने की अपील की। साथ ही उन्होंने कहा कि इस परियोजना से सुपौल ही नहीं तटबंध से लगे 5 जिले के 13 विधान सभा लाभान्वित होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static