800 करोड़ की लागत से बने सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का CM नीतीश ने किया उद्घाटन

punjabkesari.in Sunday, Mar 08, 2020 - 10:57 AM (IST)

मधेपुराः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को मधेपुरा में 800 करोड़ रुपए की लागत से बने जननायक कर्पूरी ठाकुर राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल का उद्घाटन किया। इसके अलावा उन्होंंने 340 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया।

जननायक कर्पूरी ठाकुर अस्पताल का उद्धाटन करने के बाद सीएम नीतीश ने कहा कि यहां इलाज शुरू हो गया है। वहीं एमसीआई की अनुमति के बाद मेडिकल कॉलेज में दाखिला शुरू हो जाएगा। इस मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के लिए 100 सीटें होंगी। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि आने वाले दिनों में हम लोग 14 और मेडिकल कॉलेज खोलने जा रहे हैं।

बता दें कि जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज का पूरे परिसर को एनर्जी एफिसियेंट बनाया गया है। इसकी ये भी विशेषता है कि ये परिसर भूकंपरोधी बनाया गया है। इस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अगर सुविधाओं की बात करें तो 500 बेड के अतिरिक्त यहां 95 बेड का ट्रॉमा सेंटर और आईसीयू है। यहां 10 आधुनिक ऑपरेशन थियेटर की व्यवस्था है। मेडिकल कॉलेज परिसर में ही मरीजों के परिवार वालों के धर्मशाला भी बनाया गया है।

Nitika