बिहार में गंगा समेत कई नदियां उफान पर, CM नीतीश ने किया निरीक्षण

punjabkesari.in Thursday, Sep 19, 2019 - 06:53 PM (IST)

पटनाः बिहार में गंगा समेत कई नदियां उफान पर हैं जिसके चलते एक बार फिर बाढ़ का खतरा पैदा हो रहा है। इसी बीच सीएम नीतीश कुमार ने गुरुवार को पटना से सटे कई इलाकों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्‍होंने अधिकारियों काे अलर्ट रहने के साथ ही कई आवश्‍यक निर्देश दिए हैं।

पटना के गांधी घाट पर गंगा खतरे के निशान से 83 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है। यहां 48.60 मीटर पर खतरे का निशान है जबकि जलस्तर 49.43 मीटर पर है। इसे गंभीरता से लेते हुए सीएम नीतीश ने कई गंगा घाटों का जायजा लिया।

सीएम नीतीश ने कहा कि अभी वर्ष 2016 की तरह स्थिति नहीं है लेकिन कल किसने देखा है। इसके लिए अधिकारियों को सचेत रहने के निर्देश दिए गए हैं। उन्‍होंने कहा कि शुक्रवार को वे हवाई सर्वेक्षण भी करेंगे।

बता दें कि गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। इसके कारण राज्य के कई जिलों के गांवों में पानी घुस गया है। इस संबंध में डीएम ने कहा कि पटना में सुरक्षा बांध फिलहाल पूरी तरह सुरक्षित है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static