बिहार: कानून व्यवस्था को लेकर CM नीतीश कुमार कर रहे हैं उच्चस्तरीय बैठक

punjabkesari.in Wednesday, Sep 12, 2018 - 01:10 PM (IST)

पटनाः बिहार में लूट, हत्या, गैंगरेप और मॉब लिंचिंग की बढ़ रही घटनाओं को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है। यह बैठक मुख्यमंत्री सचिवालय में हो रही है। इसमें पुलिस के कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए हैं।

बैठक में डीजीपी केएस द्विवेदी अपराध के आंकड़े पावर प्वाइंट के जरिए सीएम नीतीश कुमार के सामने रखेंगे। इसके साथ पुलिस द्वारा अपराध को लेकर क्या कदम उठाए गए हैं इसकी जानकारी भी वह सीएम नीतीश को देंगे। बिहार पुलिस की वेबसाइट पर जारी 2018 के जून तक के आंकड़ों से यह साफ होता है कि राज्य में अपराध के मामलों में जनवरी से जून तक डेढ़ गुना वृद्धि हुई है।

बता दें कि यह बैठक 4 सितंबर को होनी थी लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तबीयत खराब होने के कारण इसको टालना पड़ा था। अब देखना यह होगा कि राज्य में बढ़ रहे अपराध पर नकेल कसने के लिए इस बैठक में क्या कदम उठाए जाते हैं। राज्य में बढ़ रहे अपराध को लेकर विपक्ष भी लगातार नीतीश सरकार पर हमला बोल रहा है।  


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static