नीतीश के दौरे को लेकर हड़बड़ी में पूर्णिया विश्वविद्यालय, गुणवत्ताओं को ताक पर रख कर निपटा रहा काम

punjabkesari.in Monday, Oct 15, 2018 - 03:22 PM (IST)

पूर्णिया: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पूर्णिया दौरे को लेकर तैयारियां जोरों पर है। वहीं पूर्णिया प्रशासन दौरे को लेकर सारे काम हड़बड़ी में कर रहा है, जिससे पूर्णिया विश्वविद्यालय पर सवाल उठ रहे हैं। 

मुख्यमंत्री नीतीश 28 अक्टूबर को पूर्णिया विश्वविद्यालय के भवन का उद्घाटन करने के लिए पूर्णिया आएंगे। जिसके चलते विश्वविद्यालय प्रशासन गुणवत्ताओं को ताक पर रखकर निर्माण कार्यों को फटाफट निपटा रहा है। कार्यों में प्रयोग किए जा रहे ईंट का रॉयलिटी टेस्ट किया गया, जिसमें ईंट स्ट्रेंग्थ संबंधित टेस्ट पास करने में पूरी तरह फेल साबित हुई।

एेसे में अगर प्रशासन ने अपनी गलतियों को नहीं सुधारा तो विश्वविद्यालय किसी बड़ी दुर्घटना का शिकार हो सकता है। 

Deepika Rajput