CM नीतीश ने पावर ग्रिड ट्रांसमिशन का किया शिलान्यास, कहा- बिजली आपूर्ति में होगी सहूलियत

punjabkesari.in Sunday, Jan 20, 2019 - 12:12 PM (IST)

सहरसाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सहरसा जिले के ओकाही-सिहौल में 300 करोड़ रुपए की लागत से पावरग्रिड ट्रांसमिशन का शिलान्यास किया। इस मौके पर केंद्रीय ऊर्जा राज्यमंत्री आरके सिंह भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि इस पावरग्रिड की सहायता से बिजली आपूर्ति में काफी सहूलियत होगी और बढ़ी हुई बिजली की आवश्यकताओं को पूरा किया जाएगा।

इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बिजली उपभोक्ताओं को मीटर रीडिंग या बिल जमा करने के झंझट से मुक्त करने की दिशा में काम हो रहा है। उपभोक्ता मोबाइल की तरह आवश्यकता के अनुसार रिचार्ज करा बिजली का उपयोग कर सकेंगे। इस काम को पूरा करने में लगभग तीन साल का समय लगेगा। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं की सहूलियत के लिए राज्य सरकार सभी चीजों पर नजर रख रही है। 

नीतीश कुमार ने कहा कि बिजली के क्षेत्र में व्यापक पैमाने पर काम किया गया है। जहां वर्ष 2005 में 24 लाख उपभोक्ता थे और मात्र 700 मेगावाट बिजली की खपत थी। वर्ष 2017 में 4535 मेगावाट बिजली की खपत हुई और अभी 5139 मेगावाट बिजली की खपत है।

prachi