CM नीतीश ने स्वास्थ्य विभाग की 542.10 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का किया शिलान्यास

punjabkesari.in Sunday, Jun 07, 2020 - 10:38 AM (IST)

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग की 542.10 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास और 88.38 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण किया।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार काम में विश्वास रखती है प्रचार में नहीं जबकि कुछ लोग अखबारों में छपने के लिए बयानबाजी करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि सत्ता में आने के बाद वर्ष 2006 में उनकी सरकार ने बिहार में एक सर्वेक्षण कराया था तब उस समय 39 मरीज औसतन एक माह में इलाज कराने के लिए सरकारी अस्पतालों में आते थे। लेकिन अब जब सरकारी अस्पतालों में सुविधाएं बढ़ा दी गई हैं तब औसतन प्रति माह करीब दस हजार मरीज अस्पतालों में इलाज के लिए आते हैं ।

नीतीश ने कहा कि पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (पीएमसीएच) को दुनिया का सबसे अधिक 5,400 बेड वाला अस्पताल बनाया जा रहा है। इसी तरह इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीआईएमएस) पटना को 2,500 बेड, श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एसकेएमसीएच)मुजफ्फरपुर को भी 2,500 बेड के अस्पताल के रूप में विस्तारित किया जा रहा है।

इसके अलावा नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एनएमसीएच) पटना, अनुग्रह नारायण मेमोरियल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एएनएमएमसीएच) गया और दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (डीएमसीएच) दरभंगा का भी विस्तार किया जा रहा है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, अनुमंडल अस्पतालों के अलावा अन्य मेडिकल अस्पतालों का भी उन्नयन कर बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramanjot

Recommended News

Related News

static