जलवायु परिवर्तन पर नीतीश ने की बैठक, कहा- पर्यावरण की रक्षा के लिए सबको होना पड़ेगा सजग

punjabkesari.in Saturday, Jul 13, 2019 - 04:46 PM (IST)

पटनाः बिहार विधान मंडल के सेंट्रल हॉल में राज्य में जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न आपदाजनक स्थिति पर विचार-विमर्श किया गया। सीएम नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार के खजाने पर आपदा पीड़ितों का पहला अधिकार है। पूरे विश्व में ग्लोबल वार्मिंग पर गंभीर चर्चा हो रही है। बिहार के लोगों का भी जागरूक होना जरुरी है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के चलते आग, बाढ़ और सूखे की समस्या बढ़ गई है। पर्यावरण की रक्षा के लिए सबको सजग होना पड़ेगा। लोगों को अपने घरों के आसपास और अपनी जमीन पर पेड़ लगाने चाहिए। सीएम ने जनप्रतिनिधियों से अपने-अपने इलाके में लोगों को जागरूक करने की अपील की।

नीतीश कुमार ने कहा कि कटनी के बाद किसान फसल के अवशेष जला देते हैं, इससे पर्यावरण को नुकसान हो रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब पटना में भी जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस बैठक में सीएम, डिप्टी सीएम, स्पीकर और विधान परिषद के सभापति मौजूद रहे। आपदा विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत भी बैठक में शामिल हुए।
 

prachi