राज्य के स्वास्थ्य एजेंडे को आगे ले जाने के उद्देश्य से CM नीतीश ने बिल गेट्स से की मुलाकात

punjabkesari.in Sunday, Nov 17, 2019 - 06:07 PM (IST)

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के स्वास्थ्य एवं पोषण एजेंडे को और आगे ले जाने के उद्देश्य से रविवार को बिल एवं मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन के सह अध्यक्ष बिल गेट्स से मुलाकात की।

नीतीश कुमार ने बिहार के स्वास्थ्य एवं पोषण एजेंडे को और आगे ले जाने के उद्देश्य से संवाद में बिल गेट्स से मुलाकात की और राज्य के महत्वपूर्ण स्वास्थ्य और विकास लक्ष्यों के समाधान तलाशने में निरंतर भागीदारी के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय एवं अन्य प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने विमर्श पर टिप्पणी करते हुए कहा कि हम लोक स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार, सामुदायिक स्तर पर जन-व्यवहार परिवर्तन, स्वास्थ्य, पोषण एवं कृषि जैसे क्षेत्रों में अभिनव प्रयास को बढ़ाने में बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन की सहभागिता से बहुत खुश हैं। बिहार स्वास्थ्य, समाज कल्याण, कृषि, महिला सशक्तिकरण और ग्रामीण विकास जैसे विभागों में स्थायी प्रणालियों को और मजबूत करने के लिए गेट्स फाउंडेशन के साथ साझेदारी जारी रखने को इच्छुक हैं।

prachi