गुरुपर्व के अवसर पर पटना साहिब पहुंचे CM नीतीश, गुरुद्वारे में माथा टेककर की ये अरदास

punjabkesari.in Thursday, Jan 02, 2020 - 02:02 PM (IST)

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के 353वें प्रकाश गुरु पर्व पर पटना साहिब पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पटना साहिब गुरुद्वारे में माथा टेका। इसके साथ ही सीएम नीतीश ने गुरुद्वारे के कैलेंडर का विमोचन भी किया।

मुख्यमंत्री ने गुरुद्वारे में श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि वह यहां पर यही अरदास करने आए हैं कि 'जल-जीवन-हरियाली' अभियान हर क्षेत्र के हर लोगों के मन में समा जाए। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि राजगीर स्थित शीतलकुंड गुरुद्वारा में गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व को उसी समय मनाया जाए, जब पटना सिटी में गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज का प्रकाश पर्व मनाया जाए।

वहीं सीएम नीतीश ने कहा कि लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि जब आप पटना साहिब आते हैं, तो राजगीर स्थित शीतल कुंड गुरुद्वारा का भी दर्शन करें। बता दें कि गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी की ओर से नीतीश कुमार को तलवार, ढाल और शिरोपा देकर सम्मानित किया गया।
 

Nitika