नीतीश सरकार की घोषणा- कोरोना पीड़ितों के लिए 'मुख्यमंत्री राहत कोष' से जारी किए 100 करोड़

punjabkesari.in Thursday, Mar 26, 2020 - 02:40 PM (IST)

 

पटनाः बिहार में कोरोना महामारी को देखते हुए नीतीश सरकार ने बड़ी घोषणा की है। सीएम नीतीश कुमार के द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष से कोरोना पीड़ितों के इलाज के लिए 100 करोड़ की राशि जारी की गई है। वहीं इससे पहले नीतीश सरकार ने सभी राशनकार्ड धारकों के खाते में 1-1 हजार रुपए देने का ऐलान किया था।

लॉकडाउन के चलते नीतीश सरकार द्वारा जारी इस राशि का उपयोग बिहार में फंसे मजदूर, रिक्शा चालक, ठेला वेंडर एवं अन्य गरीबों के लिए आपदा राहत केंद्र बनाने में किए जाएंगे। साथ ही वहां पर उनके स्वास्थ्य की जांच भी हो सकेगी। वहीं बिहार सरकार के द्वारा राज्य के बाहर फंसे लोगों के लिए भोजन और रहने की व्यवस्था के साथ-साथ कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के लिए संबंधित सेवाएं भी उपलब्ध करवाई जाएंगी।

बता दें कि बिहार में कोरोना संक्रमण के अब तक 6 मामले सामने आ चुके हैं। उधर, राज्य में मुंगेर के जिस युवक की जान गई थी, उसके घर की एक महिला और पड़ोसी के एक बच्चे की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। महिला 38 साल की है, जबकि बच्चे की उम्र 12 साल है। 38 साल का सैफ अली के संपर्क में आने वाले 56 लोगों की जांच करवाई गई है।
 

Nitika