पुलवामा हमले पर बोले CM नीतीश- जवानों की शहादत नाकाम नहीं होगी, देश जरूर देगा जवाब

punjabkesari.in Friday, Feb 15, 2019 - 05:47 PM (IST)

पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा के परिसर में पुलवामा आतंकी हमले को लेकर कहा कि जवानों की शहादत नाकाम नहीं होगी, उनकी शहादत का जवाब देश जरूर देगा।

नीतीश कुमार ने कहा कि आतंकवादियों ने केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों पर जो कायराना हमला किया है, वह बहुत ही निन्दनीय है। उन्होंने कहा कि आतंकी हमले के खिलाफ पूरा देश एकजुट है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सब इसकी कड़ी निंदा करते हैं। इसका उपयुक्त जवाब जरूर मिलेगा ऐसा मुझे पूरा विश्वास है।

इसके अतिरिक्त नीतीश कुमार ने शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। गौरतलब है कि गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में बड़ा आतंकवादी हमला हुआ जिसमें 40 जवान शहीद हो गए। आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static