CM नीतीश का लालू-राबड़ी पर हमला, कहा- 'पति-पत्नी' के राज में था अंधेरा, अब लालटेन की जरूरत नहीं

punjabkesari.in Tuesday, Apr 09, 2019 - 12:58 PM (IST)

औरंगाबादः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनावी प्रचार के दौरान राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब बिहार में पति-पत्नी का राज था तब यहां अंधेरा कायम था और अब राज्य में बिजली आ गई है इसलिए अब लालटेन की जरूरत नहीं है।

नीतीश कुमार ने औरंगाबाद के कुटुंबा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राजद के शासनकाल में लोग अपने बच्चों को कहते थे कि बाहर मत निकलना 'भूत' होगा लेकिन अब राज्य में बिजली आ गई है और वह भूत अब भाग गया है। साथ ही उन्होंने राजद के चुनाव चिन्ह पर हमला बोलते हुए कहा कि अब राज्य में लालटेन की जरूरत नहीं है।

भाजपा के प्रत्याशी सुशील कुमार सिंह के पक्ष में आयोजित जनसभा में नीतीश कुमार ने केंद्र और राज्य की योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि बिहार में लगातार हो रहे विकास को बनाए रखने के लिए केंद्र में एक बार फिर मोदी सरकार की आवश्यकता है। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि जब से मैंने बिहार सरकार की जिम्मेदारी संभाली है, राज्य के हर क्षेत्र में विकास करने का काम किया है।

prachi