एयर स्ट्राइक का सबूत मांगने वालों पर नीतीश का हमला- ऐसे मामलों में नहीं होनी चाहिए राजनीति

punjabkesari.in Wednesday, Mar 06, 2019 - 06:02 PM (IST)

पटनाः भारतीय वायुसेना द्वारा पाक अधिकृत कश्मीर(पीओके) में घुसकर आतंकियों पर किए गए हमले का विपक्ष के द्वारा लगातार सबूत मांगा जा रहा है। इस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सेना की इस कार्रवाई से लोगों के दिलों में सेना का सम्मान बढ़ा है। साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में राजनीति नहीं होनी चाहिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जो भी जरूरी कदम होगा केंद्र की मोदी सरकार वह जरूर उठाएगी। आज लोगों को देश की भावना को समझने की जरूरत है। जहां एक तरफ विपक्ष भाजपा पर एयर स्ट्राइक को लेकर सियासत करने का आरोप लगा रहा है वहीं भाजपा भी कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों पर इस मामले को लेकर राजनीति करने का आरोप गढ़ रही है।

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए। इसके बदले में भारतीय वायुसेना ने कार्रवाई करते हुए जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी संगठनों पर बम फेंके। सेना की इस एयर स्ट्राइक पर विपक्ष लगातार सवाल खड़े कर रहा है।

prachi