सदन में CM नीतीश ने तेजस्वी को सुनाई खरी-खोटी, कहा- ज्यादा मत बोलो....

punjabkesari.in Tuesday, Feb 25, 2020 - 06:28 PM (IST)

पटनाः बिहार विधानसभा सत्र का दूसरा दिन भी हंगामे की भेंट चढ़ गया। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को खूब खरी-खोटी सुनाई।

दरअसल, जब नीतीश कुमार सदन में भाषण दे रहे तो तेजस्वी बीच में उठ पड़े और बोलने लगे। तेजस्वी ने कहा कि जो बोल रहे हैं उसे लिखित में बंटवा दीजिए, टाइम मत बर्बाद कीजिए। इस पर नीतीश कुमार ने तेजस्वी को कहा कि ज्यादा मत बोलो, बैठ जाओ-बैठ जाओ, मेरे ऊपर बोलने का अधिकार तुम्हें नहीं, तुम्हारे पिता जी को है।

वहीं सीएम नीतीश की इस बात पर तेजस्वी ने पलटवार करते हुए कहा कि आप पर कैसे भरोसा करें, वर्ष 2015 में हमने आपका पलटना देखा है। आप पर भरोसा नहीं किया जा सकता है। राजद नेता ने आगे कहा कि एनआरसी पर प्रस्ताव लाईए और इसको पारित करवाईए, तब देखते हैं।

बता दें कि आज बिहार विधानसभा सत्र का दूसरा दिन था। इस दौरान सदन में जमकर हंगामा हुआ। बजट पेश करने से पहले ही सत्तापक्ष और विपक्ष आमने-सामने आ गए। इतना ही नहीं, विधायकों में हाथापाई तक की नौबत आ गई। वहीं इसके चलते सदन की कार्यवाही को भी 15 मिनट के लिए स्थगित कर दिया गया।

Nitika