पटना में जलजमावः इन मंत्रियों ने साथ आज उच्चस्तरीय बैठक करेंगे CM नीतीश

punjabkesari.in Thursday, Oct 24, 2019 - 11:45 AM (IST)

पटनाः बिहार में बीते दिनों हुई भारी बारिश के कारण राजधानी पटना पूरी तरह जलमग्न हो गई थी जिसके चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं बिहार के सीएम नीतीश को जलजमाव के कारण कड़ी आलोचना झेलनी पड़ी थी। आपदा की इस स्थिति में विपक्ष भी सत्तापक्ष पर लगातार निशाना साधता रहा। वहीं अब इस समस्या से निपटने के लिए नीतीश ने खुद कमान संभाल ली है।

सीएम नीतीश ने गुरूवार को उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है। यह बैठक मुख्य सचिवालय के सभागार में गुरुवार को शाम पांच बजे होगी। मुख्यमंत्री ने पटना जिले के सभी सांसद, एमएलए, मंत्री, केंद्रीय मंत्री और छह विभागों के प्रधान सचिव या सचिव से बैठक में शामिल होने का अनुरोध किया है। इस बैठक के दौरान जल जमाव, सड़क, आपदा से निपटने की तैयारी समेत कई अन्य निर्णय लिए जाएंगे।

सीएम नीतीश की इस बैठक में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव, उद्योग मंत्री श्याम रजक, आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा और जल संसाधन मंत्री एस झा शामिल होंगे।  


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static