15 दिनों बाद भी नहीं मिला जलजमाव से छुटकारा, CM नीतीश करेंगे समीक्षा बैठक

punjabkesari.in Sunday, Oct 13, 2019 - 11:51 AM (IST)

पटनाः बिहार में भारी बारिश के चलते हुए जलजमाव से 15 दिनों बाद भी लोगों को निजात नहीं मिल रहा है। अभी तक राजधानी पटना के कई इलाकों में पानी भरा हुआ है जिसके चलते लोगों का बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

जानकारी के अनुसार, राजीव नगर के रोड नम्बर 23 में पिछले 15 दिनों से पानी का जमाव लगा हुआ है। न्यू बायपास इलाके के कई मुहल्लों में अब भी आधे से एक फुट तक पानी भरा हुआ है। जिला प्रशासन की तरफ से हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए। लोगों की शिकायत पर प्रशासन के द्वारा कार्रवाई शुरू की गई है।

वहीं बाढ़ के बाद हुए जलजमाव को लेकर राज्य सरकार को काफी फजीहत का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समीक्षा बैठक करेंगे। वहीं विपक्ष के द्वारा लगातार राज्य में जलजमाव को लेकर नीतीश सरकार पर हमला बोला जा रहा है। कांग्रेस के द्वारा बाढ़ पीड़ितों को मुआवजा देने की मांग की जा रही है।
 

prachi