बिहार में CNG कार और ऑटो सेवा शुरू, पेट्रोल गाड़ियों की तुलना में आधी लागत में चलेगी यह गाड़ियां
punjabkesari.in Wednesday, Sep 04, 2019 - 06:35 PM (IST)

पटनाः बिहार में परिवहन विभाग द्वारा सीएनजी कार और ऑटो सेवा शुरू की गई है। परिवहन मंत्री संतोष निराला और सचिव संजय अग्रवाल ने इसका शुभारंभ किया है। विभाग की ओर से कार, ऑटो और माल वाहक गाड़ियों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया।
इस मौके पर परिवहन मंत्री ने कहा कि पेट्रोल कार की तुलना में सीएनजी प्रति किलो 15 रुपए कम लागत में चलेगी। इसी दौरान परिवहन सचिव ने बताया कि पटना में दो सीएनजी पंप संचालित है। 15 अक्टूबर तक तीन और पंप की सेवा शुरू हो जाएगी।
परिवहन मंत्री ने बताया कि सीएनजी गाड़ियां माइलेज भी ज्यादा देंगी। इसकी कीमत 60.60 रुपए प्रति किलो होगी और सीएनजी से गाड़ी एक किलो में 25 किलोमीटर का एवरेज देगी। सीएनजी के अलावा पेट्रोल भी इसका विकल्प होगा।
वहीं परिवहन मंत्री और सचिव ने विभाग की उपलब्धियां बताते हुए कहा कि इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों की सेवा को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा देना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि पुरानी गाड़ियों को सीएनजी में बदला जा रहा है।