मरीज को इलाज के लिए पटना ले जा रही एंबुलेंस ने खड़े ट्रक में मारी टक्कर, मरीज सहित 2 की मौत

punjabkesari.in Saturday, Sep 15, 2018 - 01:18 PM (IST)

दरभंगा: मरीज को दरभंगा से पटना ले जा रही एक एंबुलेंस ने खड़े ट्रक में टक्कर मार दी। इस घटना में मरीज सहित दो लोगों की मौत हो गई और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घायलों को इलाज के लिए डीएमसीएच भर्ती करवाया गया है।

जानकारी के अनुसार, सुपौल जिले के जदिया थाना के कोरियापट्टी गांव के पूर्व मुखिया सीताराम यादव की तबीयत अचानक खराब हो गई। परिजन उन्हें इलाज के लिए दरभंगा से पटना ले जा रहे थे। इसी दौरान एंबुलेंस ने सिमरी थाना क्षेत्र स्थित पेट्रोल पंप के पास दरभंगा-मुजफ्फरपुर फोरलेन पर खड़ी ट्रक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एंबुलेंस का आगे वाला पूरा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।

इस हादसे में पूर्व मुखिया सीताराम यादव और बुदाई मेह की मौत हो गई। घायलों में मृतक की पत्नी सुमित्रा देवी, पुत्र राजेंद्र कुमार यादव, एंबुलेंस चालक मो. शफीक का पुत्र मो. अब्दुल, मधेपुरा जिले के धोबी गांव के निवासी तेजनारायण यादव का पुत्र शिव कुमार यादव एवं उनका पुत्र बंटी यादव शामिल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static