नालंदा में अनियंत्रित ट्रक और बाइक की भीषण टक्कर, 3 युवकों की मौत

punjabkesari.in Friday, Dec 14, 2018 - 01:41 PM (IST)

नालंदाः बिहार के नालंदा जिले से दर्दनाक सड़क हादसे का मामला सामने आया है जहां बाइक सवार तीन छात्र अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आ गए। इसके चलते तीनों युवकों की मौत हो गई। इस घटना से गुस्साए लोगों ने सड़क को जामकर मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजा राशि की मांग की है। 

जानकारी के अनुसार, जिले के एकंगरसराय में बीए पार्ट थर्ड की परीक्षा देने जा रहे बाइक सवार तीन छात्रों की अनियंत्रित ट्रक से टक्कर हो गई। तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने तीनो शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया है। मृतकों की पहचान गया जिले के फतेहपुर निवासी पंकज कुमार, तेल्हाड़ा के धर्मपुर निवासी सोनू उर्फ आलोक और सुजीत कुमार के रूप में पहचान की गई है।

घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने एकंगरसराय-इस्लामपुर सड़क को घंटों जाम कर दिया। लोग मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने का आश्वासन देते हुए शांत करवाया। पुलिस के समझाने पर लोगों ने जाम को हटा दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static