वायुसेना का सराहनीय कदम, बाढ़ पीड़ितों को राहत पहुंचाने के लिए तैनात किए 2 हेलिकॉप्टर

punjabkesari.in Wednesday, Jul 24, 2019 - 11:04 AM (IST)

पटनाः बिहार के कई जिलों में बाढ़ का कहर जारी है। कई इलाके पूरी तरह से पानी में डूब गए हैं जिसके चलते लोग बेघर हो चुके हैं। बाढ़ग्रस्त इलाकों में लोग अन्न के दाने के लिए तरस रहे हैं। इस बीच भारतीय वायु सेना(IAF) ने लोगों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से सराहनीय कदम उठाया है। उन्होंने दरभंगा में दो हेलिकॉप्टर को तैनात किया है।
PunjabKesari
यह हेलिकॉप्टर दरभंगा, सीतामढ़ी और मधुबनी जिलों में बाढ़ प्रभावितों को राहत प्रदान करने के लिए तैनात किए गए हैं। आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार, बिहार के 12 जिलों शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, मधुबनी, दरभंगा, सहरसा, सुपौल, किशनगंज, अररिया, पूर्णिया एवं कटिहार में अब तक 106 लोगों की मौत हुई है जबकि 80 लाख 85 हजार से अधिक की आबादी प्रभावित हुई।
PunjabKesari
वहीं राज्य सरकार के द्वारा दावा किया जा रहा है कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत एवं बचाव कार्य जारी है। बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोगों की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। राज्य की कई अहम नदियां अभी भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। इसी बीच लोगों को राहत पहुंचाने के लिए भारतीय वायुसेना ने यह कदम उठाया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static