SKMCH के पीछे नर कंकाल मिलने पर जांच कमेटी गठित, 1 साल में लाए गए लावारिस शवों की देगी रिपोर्ट

punjabkesari.in Monday, Jun 24, 2019 - 02:41 PM (IST)

मुजफ्फरपुरः बिहार में मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच के पीछे मानव कंकाल मिलने के मामले में जांच के लिए 4 सदस्यीय टीम गठित की गई है। इसके साथ ही जांच टीम 3 दिनों के भीतर रिपोर्ट सौंपेगी।

जानकारी के अनुसार, प्रधान सचिव के निर्देश पर एसकेएमसीएच के प्राचार्य विकास कुमार ने जांच टीम का गठन किया है। इसके साथ ही दीपक कुमार के नेतृत्व में गठित इस टीम को 3 दिनों के भीतर जांच रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं। इस टीम को 1 साल के भीतर जिले के विभिन्न थानों से पोस्टमार्टम के लिए आए लावारिस शवों की रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है।

वहीं टीम इस पहलू पर भी जांच करेगी कि 72 घंटे के बाद इन लावारिस शवों को पुलिस कितने दिनों बाद ले गई। इसके साथ ही इस पर भी जांच होगी कि अस्पताल परिसर के अंदर अब तक किसके आदेश पर लावारिस शवों का अंतिम संस्कार होता रहा है।

बता दें कि मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में चमकी बुखार से जहां एक तरफ बच्चों की मौत की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, वहीं दूसरी तरफ अस्पताल के पिछले हिस्से में बने जंगल में नर कंकाल मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। अब तक एक बोरे से 100 नर कंकाल के अवशेष बरामद हो चुके हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Related News

static