मशहूर टीवी कलाकार कपिल शर्मा के खिलाफ मुजफ्फरपुर में परिवाद दायर, जानें वजह

punjabkesari.in Tuesday, Apr 21, 2020 - 12:57 PM (IST)

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर की एक कोर्ट में मशहूर टीवी कलाकार कपिल शर्मा के खिलाफ परिवाद दायर किया है। ये परिवाद अधिवक्ता संजीव कुमार ने दाखिल किया है।

जानकारी के अनुसार, अधिवक्ता संजीव कुमार ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) मुकेश कुमार के कोर्ट में परिवाद दाखिल किया है। उनका आरोप है कि स्वर्ग व नरक के द्वार कार्यक्रम में देवी-देवताओं को लेकर आपत्तिजनक प्रसारण किया गया है। अधिवक्ता ने कहा कि कपिल शर्मा शो के तहत 28 मार्च को स्वर्ग और नरक का द्वार के 126 वें एपीसोड का प्रसारण किया गया। इस एपीसोड में देवी-देवताओं का मजाक उड़ाया गया।

अधिवक्ता संजीव कुमार ने आरोप लगाया गया है कि कपिल शर्मा ने साजिश के तहत जानबूझकर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए इस एपीसोड का प्रसारण किया। वहीं कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई के लिए चार मई की तिथि तय की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramanjot

Recommended News

Related News

static