मोदी सरकार पर कांग्रेस का हमला, कहा- असफल नीतियों की वजह से बढ़ी आर्थिक अपराध के भगोड़ों की संख्या

punjabkesari.in Sunday, Jan 06, 2019 - 04:47 PM (IST)

पटनाः बिहार कांग्रेस(Congress) विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिंह(Sadanand Singh) ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी(Narendra Modi) सरकार में आर्थिक अपराध के भगोड़ों की संख्या बढ़ी है। इसके लिए उन्होंने मोदी सरकार की विफल आर्थिक एवं बैंकिंग नीतियों को जिम्मेदार ठहराया है।

सिंह ने कहा कि भाजपा(BJP) सरकार की असफल आर्थिक नीतियों की वजह से देश के बैंक उन्नति नहीं कर पा रहे हैं। ऐसी परिस्थिति में यह कहना गलत नहीं होगा कि मोदी सरकार ने देश को आर्थिक संकट के मुंह में धकेल दिया है। सदानंद सिंह ने कहा कि बैंकों का कर्ज लेकर भागने वालों में न केवल चर्चित विजय माल्या(Vijay Mallya), नीरव मोदी(Neerav Modi), मेहुल चौकसी हैं बल्कि पिछले पांच सालों में ऐसे 27 डिफॉल्टर कारोबारी हैं जो देश से भागे हैं।

कांग्रेस नेता(Congress Leader) ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए सवालिया लहजे में कहा कि खुद को कालाधन वापसी का अलमबरदार बताने वाली मोदी सरकार देश का सफेद धन लेकर भागने वालों को रोकने में विफल क्यों साबित हुई है।

prachi