लोकसभा चुनावः बिहार में 11 सीटों पर लड़ेगी कांग्रेस, राहुल तय करेंगे उम्मीदवारों के नाम

punjabkesari.in Saturday, Mar 16, 2019 - 10:55 AM (IST)

पटनाः लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान हो चुका है। बिहार में कुल सात चरणों में चुनाव होने हैं। महागठबंधन में सीट बंटवारे पर उलझा पेंच अब सुलझ गया है। कांग्रेस बिहार में 11 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार है।

बिहार चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष और राज्य सभा सांसद अखिलेश सिंह ने कहा कि कांग्रेस बिहार में 11 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि 17 मार्च को उम्मीदवारों के नाम की घोषणा भी कर दी जाएगी। प्रत्‍याशियों के चयन के लिए पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को अधिकृत किया गया। वहीं सुपौल से कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने कहा है कि उनके पति व मधेपुरा से सांसद पप्पू यादव भी जल्द कांग्रेस का हिस्सा बनेंगे। 

शुक्रवार को पटना में कांग्रेस की बिहार चुनाव समिति की बैठक में 11 सीटों पर चुनाव लड़ने के प्रस्ताव पर सहमति बनी। इस बार लोकसभा चुनावों में बिहार में एनडीए और महागठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला है। कांग्रेस के अलावा बिहार में महागठबंधन में राजद, रालोसपा, हम, वीआईपी और एलजेडी शामिल हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static