पटना मेट्रो को मंजूरी मिलने के फैसले का कांग्रेस ने किया स्वागत, RJD ने बताया जुमलेबाजी

punjabkesari.in Thursday, Feb 14, 2019 - 02:32 PM (IST)

पटना: केंद्रीय कैबिनेट ने बिहारवासियों को बड़ी सौगात देते हुए पटना मेट्रो के निर्माण को मंजूरी दे दी है। इस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएम मोदी का धन्यवाद किया। मोदी सरकार द्वारा पटना मेट्रो को मंजूरी देने पर सियासत शुरू हो गई है। जहां एक तरफ कांग्रेस ने केंद्र सरकार के इस कदम की प्रशंसा की है वहीं दूसरी तरह राजद ने इसे जुमलेबाजी बताया है।

कांग्रेस प्रवक्ता संजय तिवारी ने कहा है कि पटना मेट्रो से पटनावासियों को बड़ी सहुलियत मिलेगी। उन्होंने केंद्र सरकार के इस फैसले की तारीफ की है। वहीं राजद नेता भाई वीरेंद्र ने कहा है कि यह जुमलेबाजी है और यह परियोजना जमीन पर नहीं आने वाली है।

गौरतलब है कि स्वीकृत मेट्रो प्रोजेक्ट की कुल लंबाई 31.39 किलोमीटर होगी जो दो कॉरिडोर में विभाजित है। पहला कॉरिडोर दानापुर से मीठापुर तक होगा जबकि दूसरा कॉरिडोरपटना स्टेशन से न्यू आईएसबीटी तक होगा। इसके निर्माण में 13365 करोड़ रुपए की लागत आने का अनुमान है।

prachi