PK के खिलाफ पटना के थाने में केस दर्ज, 'बात बिहार की' में कंटेंट चोरी का लगा आरोप

punjabkesari.in Thursday, Feb 27, 2020 - 10:37 AM (IST)

 

पटनाः चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर पर पटना के पाटलिपुत्र थाने में केस दर्ज हो गया है। उन पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने 'बात बिहार की' अभियान के लिए कंटेंट चोरी किया है।

मोतिहारी के रहने वाले एक युवक शाश्वत गौतम ने एफआईआर (94/20) दर्ज करवाई है। उसमें कहा गया है कि पीके ने 'बात बिहार की' अभियान के लिए उसके कंटेंट को अपने वेबसाइट पर प्रसारित किया है। इस मामले में एक और युवक भी शामिल है। शाश्वत ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसी ने यह कंटेंट पीके के हवाले किया। वहीं पटना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

बता दें कि पिछले दिनों प्रशांत किशोर ने पूरे बिहार में एक अभियान की शुरुआत की थी। प्रशांत ने कहा था कि 20 फरवरी से मैं एक नया कार्यक्रम 'बात बिहार की' शुरू करने जा रहा हूं। मैं किसी गठबंधन या किसी राजनीतिक पार्टी से नहीं जुड़ने जा रहा मैं ऐसे लोगों को जोड़ना चाहता हूं, जो बिहार को अग्रणी राज्यों की दौड़ में शामिल करना चाहते हैं। जब तक जीवित हूं बिहार के लिए पूरी तरह समर्पित हूं, मैं कहीं नहीं जाने वाला हूं। मैं आखिरी सांस तक बिहार के लिए लड़ूंगा।'

Nitika