नीतीश सरकार के मंत्री की विवादित टिप्पणी, कहा- अति पिछड़ी जाति के थे भगवान शिव और हनुमान

punjabkesari.in Wednesday, Aug 28, 2019 - 02:13 PM (IST)

पटनाः बिहार सरकार के खनन मंत्री बृज किशोर बिंद ने भगवान शिव और भगवान हनुमान की जाति को लेकर विवादित टिप्पणी की है। मंत्री ने भोलेनाथ को बिंद जाति का बताया। साथ ही उन्होंने भगवान हनुमान को भी शिव का अंश बताते हुए बिंद जाति का ही बताया है।

मंत्री ने दोनों भगवान की जाति बताने के बाद कहा कि हम भी बिंद जाति से ही आते हैं और हम उन्हीं के ही वंशज हैं। इसके साथ ही मंत्री ने इस बयान के बाद सफाई भी दी और कहा कि जो बातें मैं कह रहा हूं वह कहीं न कहीं लिखी हैं और मैं उन्हीं लिखी बातों को दुहरा रहा हूं और मेरी हर बात के पीछे तर्क है। बता दें कि बिहार में बिंद जाति अति पिछड़ी श्रेणी में आती है।

कैमूर पहुंचे मंत्री ने अपने बयान पर सफाई पेश करते हुए कहा शिव पुराण में इस बात का जिक्र है कि भगवान शंकर बिंद जाति के थे। शिव पुराण के भाग संख्या दो के अध्याय 36 के अंदर पारा 4 में किसका वर्णन किया गया है।साथ ही उन्होंने कहा कि ये बातें आज एमए में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को पढ़ाई जाती हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static