गिरिराज का विवादित बयान- हरे रंग के झंडे समाज में फैलाते हैं नफरत, प्रतिबंध लगाए EC

punjabkesari.in Wednesday, Apr 24, 2019 - 12:13 PM (IST)

पटनाः बिहार के बेगूसराय से भाजपा प्रत्याशी गिरिराज सिंह ने चुनाव आयोग से हरे रंग के झंडे पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि हरे रंग के झंडों को मुसलमानों व पाकिस्‍तान से जोड़ा जाता है। इस रंग के झंडे समाज में नफरत फैलाते हैं।

गिरिराज ने कहा कि बेगूसराय में उनकी जंग उस गिरोह के खिलाफ है जो भारत के टुकड़े-टुकड़े करने के लिए काम कर रहा है। सिंह ने कहा कि राजग के सभी उम्मीदवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ही प्रतीक हैं। इस बार बिहार में राजग पिछले 2014 के लोकसभा चुनाव के 31 सीटों के आंकड़े को पार कर जाएगा।

बता दें कि गिरिराज सिंह बेगूसराय से चुनावी मैदान में हैं। उनका मुकाबला सीपीआई के उम्मीदवार कन्हैया कुमार और राजद के प्रत्याशी तनवीर हसन के साथ है। गिरिराज सिंह पिछला लोकसभा चुनाव नवादा सीट से लड़े थे और उन्होंने 1 लाख 40 हजार वोट से जीत हासिल की थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static