रामविलास पासवान की LJP में दो फाड़, राष्ट्रीय महासचिव सहित पार्टी के कई समर्थकों ने दिया इस्तीफा

punjabkesari.in Thursday, Jun 13, 2019 - 01:48 PM (IST)

पटनाः रामविलास पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) में टूट हो गई है। लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने से नाराज लोजपा के राष्ट्रीय महासचिव के साथ ही बिहार में पार्टी के कई पदाधिकारी गुरुवार को एक साथ इस्तीफा देकर नई पार्टी बनाने की घोषणा की।

लोजपा के राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर सत्यानंद शर्मा ने पार्टी पर परिवारवाद का आरोप लगाया है। साथ ही उन्होंने चुनाव में पैसा लेकर उम्मीदवारों को टिकट दिए जाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि एक दिन भी लोजपा में नहीं रहे लोगों को पहले चुनाव लड़ने के लिए पार्टी का सिंबल और फिर बाद में उन्हें दल की सदस्यता दिलाई जाती है। यह खेल केवल चुनाव के समय ही देखने को मिलता है।

सत्यानंद शर्मा ने कहा कि राजनीति में जड़ से ही यदि भ्रष्टाचार हो तो ऐसे मेें देश एवं समाज बच नहीं पाएगा। भ्रष्टाचार विष की तरह देश और समाज में फैलता जा रहा है। राष्ट्रीय महासचिव ने किसी का नाम लिए बगैर कहा कि कुछ नेता लोजपा को ‘प्राइवेट लिमिटेड कंपनी' की तरह चला रहे हैं। ऐसे नेता राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल हैं।
 

prachi