बिहार में फिर कोरोना का विस्फोट, 104 नए मरीजों के साथ आंकड़ा पहुंचा 4000 के पार

punjabkesari.in Tuesday, Jun 02, 2020 - 05:46 PM (IST)

 

पटनाः बिहार में आज एक बार फिर कोरोना का विस्फोट हुआ है। राज्य के 19 अलग-अलग जिले में 104 लोगों के कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4049 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्णिया जिले में 19, लखीसराय में 18, अररिया में 12, मधेपुरा में आठ, भागलपुर में 7, पटना, शेखपुरा और समस्तीपुर में 6-6, किशनगंज में 4, खगड़िया और गया में 3-3, सुपौल, सारण, बेगूसराय और गोपालगंज में 2-2 तथा बक्सर, मुंगेर, शिवहर और जमुई में 1-1 व्यक्ति के संक्रमण का शिकार होने की पुष्टि हुई है, जिनमें 13 महिलाएं भी शामिल हैं। इस तरह 104 पॉजिटिव मिलने से बिहार में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4049 हो गई है।

वहीं स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि संक्रमितों में से अधिकांश दूसरे प्रदेशों से आए हुए लोग हैं, जिन्हें स्क्रीनिंग के बाद प्रखंड स्तरीय क्वारंटाइन केंद्र में रखा गया। यहीं से इनका स्वाब सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों को आइसोलेट कर दिया गया है।

Nitika