बिहार में 8 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि, संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 51

punjabkesari.in Thursday, Apr 09, 2020 - 12:42 PM (IST)

 

पटनाः बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। पिछले 2 दिनों में अचानक कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 32 से बढ़कर 51 तक पहुंच गया है। वहीं इससे पहले कई दिनों तक किसी भी मरीज में कोरोना की पुष्टि नहीं हुई थी।

स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को कुल 12 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इनमें सीवान की 4 महिलाओं में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके बाद आरएमआरआई में 8 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 6 मरीज सीवान और 2 मरीज बेगुसराय के बताए जा रहे हैं। वहीं सीवान में सबसे अधिक 20 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। कोरोना प्रभावित जिला होने के कारण स्वास्थ्य विभाग के द्वारा अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही प्रशासन के द्वारा सीवान के कई इलाकों को सील करने के आदेश भी दिए गए हैं।

बता दें कि सीवान में 20, पटना में 5, लखीसराय में 1, नालंदा में 2, नवादा में 1, मुंगेर में 7, भागलपुर में 1, बेगुसराय में 5, गोपालगंज में 3, गया में 5 और सारण में 1 मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है।

Nitika