दुबई से लौटी महिला में कोरोना की पुष्टि, मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 24

punjabkesari.in Thursday, Apr 02, 2020 - 12:00 PM (IST)

 

गयाः बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। दुबई से लौटी 40 वर्षीय महिला में कोरोना की पुष्टि हुई है, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 24 हो गई है।

जानकारी के अनुसार, गया की रहने वाली महिला की उम्र 40 वर्ष है और उसकी ट्रैवल हिस्ट्री दुबई की रही है। इसके बाद उसे जांच के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था और सैंपल को आरएमआरआई भेजा गया था। इस दौरान उसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है।

वहीं इससे पहले बुधवार को नवादा के एक मरीज की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई थी। मंगलवार को कोरोना के एक साथ 7 नए मरीजों की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी, जिसमें पटना के आइजीआइएमएस में 4 मरीजों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिली थी तो वहीं आरएमआरआइ में 2 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी।

बता दें कि राज्य में कुल कोरोना संक्रमित 24 हो गए। इनमें सीवान 9, मुंगेर 7, गया 3, बेगूसराय 2, गोपालगंज, नवादा और लखीसराय में एक-एक कोरोना पॉजिटिव मिला। इसके अतिरिक्त राज्य में कुल 5387 लोग निगरानी में रखे गए हैं।
 

Nitika