बिहार में 3565 पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, एक ही दिन में मिले 206 पॉजिटिव केस

punjabkesari.in Sunday, May 31, 2020 - 10:58 AM (IST)

पटनाः बिहार में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को एक ही दिन में 206 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इसके बाग राज्य में कुल मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 3565 हो गया है।

जानकारी के अनुसार, देर शाम आई जांच रिपोर्ट में सारण जिले में सबसे अधिक 13 मामले पाए गए। वहीं, जहानाबाद और कैमूर में सात-सात, किशनगंज में छह, मुजफ्फरपुर में चार, पश्चिम चंपारण में तीन, अरवल, भागलपुर, नवादा और पूर्वी चंपारण में दो-दो तथा बक्सर, दरभंगा, अररिया, मधेपुरा, समस्तीपुर, शेखपुरा, भोजपुर और रोहतास में एक-एक समेत कुल 56 लोगों के संक्रमण का शिकार होने की पुष्टि हुई है। इनमें 14 महिलाएं भी शामिल हैं।

बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को कोरोना के 174 नए मामले सामने आए थे। राज्य में 3565 संक्रमितों में अकेले प्रवासियों की संख्या 2433 है। इसके अलावा कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या 1311 हो गई है।

Edited By

Ramanjot