बिहार में एक और मरीज में कोराना की पुष्टि, संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 23

punjabkesari.in Wednesday, Apr 01, 2020 - 12:06 PM (IST)

पटनाः देशभर में जहां एक तरफ कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है, वहीं दूसरी तरफ बिहार में लगातार इसका आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। इसी कड़ी में आज एक और मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है। साथ ही मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 23 हो गई है।

जानकारी के अनुसार, सोमवार को कोरोना के 7 नए मरीजों की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी। पटना के आइजीआइएमएस में 4 मरीजों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिली थी तो वहीं आरएमआरआइ में 2 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी। इसके बाद मरीजों की संख्या बढ़कर 22 हो गई थी।

वहीं इस पर स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार ने कहा कि बिहार में गुरुवार सुबह तक कोरोना के 23 मामले सामने आ चुके हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने उन सभी लोगों का परीक्षण करने का निर्णय लिया है जो 18 मार्च के बाद विदेश से लौटे हैं, क्योंकि हमने पाया है कि जिन लोगों में कोई लक्षण नहीं थे, उन्होंने भी सकारात्मक परीक्षण किया है।

Nitika