अररिया में मृतक श्रमिक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, राज्य में मरने वालों का आंकड़ा हुआ 30

punjabkesari.in Saturday, Jun 06, 2020 - 12:34 PM (IST)

पटनाः बिहार के अररिया जिले में दिल्ली से लौटे एक व्यक्ति की बुधवार को मौत हो गई थी, जिसे शुक्रवार को आई जांच रिपोर्ट में कोरोना संक्रमित पाया गया है। इसके साथ ही राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 30 हो गई है।

जानकारी के अनुसार, 28 मई को दिल्ली से लौटे श्रमिक को क्वारंटाइन केंद्र में रखा गया था। इस बीच उसका स्वाब सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। मंगलवार की देर रात उसकी तबियत बिगड़ने पर उसे फॉरबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने उसे अररिया सदर अस्पताल रेफर कर दिया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे वापस अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया, जहां 03 जून को उसकी मौत हो गई। यह अररिया जिले में कोरोना से पहली मौत है।

बता दें कि अबतक कोरोना संक्रमण से खगड़िया और बेगूसराय जिले के तीन-तीन, वैशाली, सीतामढ़ी, सीवान, पटना और भोजपुर के दो-दो तथा भागलपुर, जहानाबाद, मधेपुरा, मुंगेर, नालंदा, नवादा, जमुई, पूर्वी चंपारण, शिवहर, रोहतास, समस्तीपुर, सारण और अररिया में एक-एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है।

Edited By

Ramanjot