म्यांमार से गया हवाई अड्डे पहुंचा कोरोना वायरस से संक्रमित यात्री, अस्पताल में भर्ती

punjabkesari.in Wednesday, Feb 19, 2020 - 04:39 PM (IST)

गयाः म्यांमार से बिहार के गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचे एक यात्री को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की आशंका जताई गई है। इसी के मद्देनजर उसे अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एएनएमसीएच) में भर्ती करवाया गया है।

एएनएमसीएच के अधीक्षक डॉ. विजय कृष्ण ने जानकारी देते हुए बताया कि यह मामला उस समय सामने आया जब कोरोना वायरस को लेकर विदेश से आने वाले यात्रियों की जांच गया हवाईअड्डे पर की जा रही थी। उन्होंने बताया कि म्यांमार से आए 2 समूह के 30 यात्रियों में से एक यात्री पर कोरोना वायरस से संक्रमित होने के शक के आधार पर उसे तुरंत एएनएमसीएच भेजा गया है।

वहीं डॉ. ने बताया कि संदिग्ध मरीज के रक्त का नमूना जांच के लिए पटना स्थित आरएमआरआई भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट आने तक उस मरीज को अलग वार्ड में ही रखा जाएगा। बता दें कि गया में कोरोना वायरस से संक्रमित दूसरे संदिग्ध मरीज को भर्ती करवाया गया है।

Nitika