दुबई से लौटे बिहार के युवक में हुई कोरोना की पुष्टि, मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 16

punjabkesari.in Tuesday, Mar 31, 2020 - 11:50 AM (IST)

पटनाः बिहार में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक और मामले की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है।

राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट (आरएमआरआई) के निदेशक डा. प्रदीप दास ने मंगलवार को बताया कि दुबई से लौटा गोपालगंज निवासी 35 वर्षीय एक व्यक्ति कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है। उन्होंने बताया कि 90 संदिग्ध मामलों की आरएमआरआई में जांच की जा रही है। बिहार में सोमवार तक कोरोना वायरस के 1051 संदिग्ध नमूनों की जांच की गई थी जिसमें से अब तक 16 पाजिटिव पाए गए हैं।

डा. प्रदीप दास ने बताया कि पटना निवासी एक महिला, जो 21 मार्च को अस्पताल में भर्ती हुई थीं, उन्हें सोमवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। उन्होंने बताया कि पटना एम्स में ऑब्जर्वेशन में वर्तमान में रखे गए छह अन्य मरीजों की भी रिर्पोट निगेटिव आई है, जिनमें से तीन को आज और तीन अन्य को अगले दो दिनों के भीतर छुट्टी दे दी जाएगी। बता दें कि कतर से लौटे मुंगेर निवासी एक व्यक्ति की गत 21 मार्च को पटना एम्स में मौत हो गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static