रेलवे टेंडर घोटाला मामलाः ED की चार्जशीट पर 17 सितंबर को फैसला लेगी अदालत

punjabkesari.in Tuesday, Sep 11, 2018 - 12:08 PM (IST)

पटनाः रेलवे टेंडर घोटाला मामले में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव के खिलाफ ईडी द्वारा दायर आरोप पत्र पर दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में 17 सितंबर को सुनवाई होगी। इससे पहले सुनवाई मंगलवार को होनी थी लेकिन तकनीकी दोष के कारण सुनवाई की तिथि में बदलाव करना पड़ा।

इससे पहले बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को इस मामले में सुनवाई के दौरान एक-एक लाख के निजी मुचलके पर जमानत दी गई है। इसके अतिरिक्त कोर्ट ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी किया है और उन्हें 6 अक्तूबर को कोर्ट में पेश होना है। इस समय लालू रांची के रिम्स में भर्ती हैं उन्हें अस्पताल से पेशी के लिए लाया जाएगा।

गौरतलब है कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने रेल मंत्री रहते हुए पुरी और रांची के दो होटलों के रखरखाव का जिम्मा निजी कंपनी को सौंप दिया था। इसके एवज में कंपनी से पटना में स्थित तीन एकड़ की जमीन अपने नाम लिखवा ली थी। 

prachi