मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामलाः साकेत कोर्ट ने ब्रजेश ठाकुर पर तय किए आरोप

punjabkesari.in Thursday, Mar 07, 2019 - 05:19 PM (IST)

नई दिल्ली/पटनाः बिहार के बहुचर्चित मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले में गुरुवार को दिल्ली की साकेत कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने मामले में मुख्य आरोपित ब्रजेेश ठाकुर के खिलाफ पॉस्को एक्ट, दुष्कर्म के अलावा कई और धाराओं में आरोप तय किया है। अब तक सात आरोपियों के खिलाफ आरोप तय हो चुके हैं।

इसके अतिरिक्त बुधवार को मामले की सुनवाई करते हुए साकेत कोर्ट ने चाइल्ड वेलफेयर कमिटी के चेयरमैन दिलीप कुमार वर्मा और सदस्य विकास कुमार के खिलाफ पॉक्सो एक्ट, आपराधिक षड्यंत्र रचने और अन्य धाराओं में आरोप तय किए थे।

गौरतलब है कि टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज की रिपोर्ट में मुजफ्फरपुर बालिका गृह में बच्चियों के साथ दुष्कर्म होने का खुलासा हुआ था। सीबीआई के द्वारा इस मामले की जांच की जा रही है। सुप्रीम कोर्ट ने सात फरवरी को मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले की सुनवाई दिल्ली की साकेत कोर्ट के विशेष पॉक्सो अदालत में ट्रांसफर करने का आदेश दिया था। इसके बाद दो मार्च से लगातार मामले की सुनवाई हो रही है।

prachi