मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांडः कोर्ट ने CM नीतीश के खिलाफ CBI जांच के दिए आदेश

punjabkesari.in Saturday, Feb 16, 2019 - 01:55 PM (IST)

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड को लेकर विशेष पॉक्सो कोर्ट ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित समाज कल्याण प्रधान सचिव अतुल प्रसाद और तत्कालीन डीएम धर्मेंद्र सिंह के खिलाफ सीबीआई जांच के आदेश जारी किए हैं। कोर्ट ने जांच के आदेश सीबीआई एसपी पटना को दिए हैं।

जानकारी के अनुसार, शेल्टर होम केस में गिरफ्तार डॉक्टर अश्विनी ने अपने वकील के जरिए अर्जी दायर की थी। अर्जी में कहा गया था कि वर्ष 2013 से ही बालिका गृह को नियमित भुगतान किया जाता रहा था। साथ ही नियमित जांच में अधिकारी बालिका गृह को क्लीन चिट देते रहे हैं।

अर्जी में यह सवाल उठाया गया है कि ऐसा प्रशासनिक मिलीभगत के बिना संभव नहीं हो सकता। इसके चलते बालिका गृह के संचालन में सीएम नीतीश कुमार, समाज कल्याण प्रधान सचिव अतुल प्रसाद और तत्कालीन डीएम धर्मेंद्र सिंह की भूमिका की जांच की जाए। गौरतलब है कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह में बच्चियों के साथ दुष्कर्म करने का मामला उजागर हुआ था। इस मामले को लेकर विपक्ष राज्य सरकार पर लगातार हमला बोलता रहा है।

prachi