सुशील मोदी के बयान पर सीपी ठाकुर का पलटवार- BJP के पास न नेतृत्व की कमी और न ही नेता की

punjabkesari.in Thursday, Sep 12, 2019 - 01:46 PM (IST)

पटनाः अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ही बिहार एनडीए में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर घमासान मच गया है। भाजपा नेता सीपी ठाकुर ने उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के ट्वीट को लेकर बयान जारी किया है। सुशील मोदी ने ट्वीट कर नीतीश कुमार को कैप्टन बताया था।

भाजपा नेता सीपी ठाकुर ने कहा कि सुशील मोदी ने हड़बड़ी में बयान दिया है। केंद्रीय नेतृत्व ने फिलहाल ऐसी कोई चर्चा नहीं की है। साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा कि किस पार्टी के साथ गठबंधन में रहना है और मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा। सीपी ठाकुर ने कहा कि बिहार भाजपा में कई योग्य चेहरे हैं और भाजपा के पास न तो नेतृत्व की कमी है और न ही नेता की।

बता दें कि भाजपा एमएलसी ने नीतीश कुमार को अगली बार मुख्यमंत्री न बनने और सीएम का पद भाजपा के लिए छोड़ने की बात कहते हुए केंद्र की राजनीति में भागीदार बनने की सलाह दी थी। इसके बाद भाजपा और जदयू में बयानबाजी का दौर शुरू हो गया। इस पर विराम लगाते हुए बुधवार को राज्य के उपमुख्यमंत्री व भाजपा नेता सुशील मोदी ने ट्वीट कर नीतीश कुमार को एनडीए का कप्तान बताया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static