सीट बंटवारे से नाखुश भाकपा माले, बिहार महागठबंधन से अलग होकर चुनाव लड़ने का किया ऐलान

punjabkesari.in Saturday, Mar 23, 2019 - 03:59 PM (IST)

पटनाः लोकसभा चुनावों के मद्देनजर बिहार महागठबंधन में हुए सीटों के बंटवारे से नाखुश भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माले) ने अलग से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने दो टूक कहा है कि वह सीट शेयरिंग के फॉर्मूले से खुश नहीं हैं इसलिए वह महागठबंधन से अलग होकर चुनाव लड़ेंगे।

शनिवार को पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पार्टी के राज्य सचिव कुणाल ने ऐलान किया कि पार्टी आरा, काराकाट, जहानाबाद, पाटलिपुत्र, सिवान में अपने उम्मीदवार उतारेगी। हालांकि इन पांच सीटों में से एक पर वह राजद को समर्थन देगी। वह कौन सी सीट होगी इसका फैसला राजद की सीटों का ऐलान होने के बाद किया जाएगा।

साथ ही राज्य सचिव कुणाल ने कहा कि महागठबंधन से वामपंथी दलों को बाहर रखने से भाजपा विरोधी मतों के ध्रुवीकरण की संभावना कमजोर हुई है। हालांकि पार्टी ने यह साफ कर दिया है कि वह भाजपा विरोधी दलों को ही समर्थन देगी। गौरतलब है कि बिहार महागठबंधन में सीटों का बंटवारा हो चुका है। राजद को 20, कांग्रेस को 9, हम को 3, रालोसपा को 5, वीआईपी को 3 और राजद के कोटे से माले को एक सीट मिली है।

prachi